Wednesday 29 October 2014

The world's thinnest smartphone R5 Opo launched

ओपो R5 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इसकी दो सबसे बड़ी खासियतें हैं। यह कंपनी का पहला 64 बिट स्मार्टफोन है। इसके अलावा यह दुनिया में सबसे पतला स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई केवल 4.85 मिलीमीटर है। इस फोन का फ्रेम 3D-वेल्डेड ऐल्युमिनियम अलॉय से बना है। इसका फ्रेम हाथ से पॉलिश किया जाता है। पतलेपन के मामले में ओपो R5 ने जियोनी S5.1 को पीछे छोड़ा है। जियोनी का स्मार्टफोन 5.1 मिलीमीटर पतला था और अब तक सबसे पतला फोन था।
ओपो R5 में 1920x1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। कंपनी के मुताबिक इसका डिस्प्ले बेस्ट ब्राइटनेस, बहुत कम रिफ्लेक्टिविटी और हाई ऐक्यूरेट कलर्स देगा।

ओपो R5 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 64 बिट के दो प्रोसेसर लगे हैं। एक प्रोसेसर 1.8 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर है और दूसरा एक गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर है। इसमें एड्रिनो 405 जीपीयू है।

ओपो ने इसका प्रोसेसर ठंडा रखने के लिए लिक्विड मेटल और फेज़-चेंज मटीरियल इस्तेमाल किया है।

इसके पिछले कैमरे में 13 मेगापिक्सल का सोनी IMX214 सेंसर है। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

ओपो R5 में 2000mAh बैटरी लगी है। कंपनी के मुताबिक VOOC मिनी रैपिड चार्ज टेक्नॉलजी की वजह से फोन बहुत जल्द चार्ज होगा।

ओपो R5 की कीमत 499 डॉलर (करीब 30,600 रुपए) है।
 

No comments:

Post a Comment