Wednesday 29 October 2014

IRCTC ने लॉन्च किया ऐंड्रॉयड ऐप, बुक कर सकते हैं रेलवे टिकट

अब आप अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर एक ऐप के जरिए रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं। देश में ऑनलाइन रेलवे टिकट की सर्विस देने वाली फर्म आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपना ऐंड्रॉयड ऐप लॉन्च किया है।
आईआरसीटीसी इससे पहले विंडोज़ और ब्लैकबेरी के लिए अपने ऐप लॉन्च कर चुकी है। स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़ा मार्केट ऐंड्रॉयड का है। ऐसे में केवल विंडोज़ और ब्लैकबेरी पर ऐप होने की वजह से ज्यादातर लोग आईआरसीटीसी के ऐप का फायदा नहीं उठा पा रहे थे।

आईआरसीटीसी के ऐंड्रॉयड ऐप पर आपको सबसे पहले लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप ट्रेन सर्च करके टिकट बुक कर सकते हैं। आप पुराने बुक किए टिकट देख सकते हैं और उन्हें कैंसल भी कर सकते हैं। इस ऐप के जरिए नए यूज़र रजिस्टर भी कर सकते हैं।

12 एमबी के इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे ऐंड्रॉयड 4.1 या इससे ऊपर के वर्ज़न वाले ऐंड्रॉयड पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

हालांकि शायद तत्काल टिकट की मारामारी के चलते अभी इस ऐप पर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे के बीच लॉग-इन करने की इजाजत नहीं दी गई है।

 

No comments:

Post a Comment